Ad image

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 101 किलो डोडा छिलका बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 101 किलो डोडा छिलका बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग

हजारीबाग पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ वैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने एनएच-20 पर चरही थाना क्षेत्र के चरही चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान सुबह लगभग 10:40 बजे एक ट्रेलर रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 02 एएस 2906 को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक गाड़ी को तेज गति से भगा ले गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर चालक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ में चालक ने अपना नाम बिरेन्द्र सिंह पिता स्व. सिकेन्द्र सिंह निवासी जरवाय तालाब के पास, थाना टाटीबंध, जिला रायपुर छत्तीसगढ़ बताया। पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें लदे लोहे के रॉड के ऊपर से 9 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 101.4 किलोग्राम डोडा छिलका बरामद किया गया।

- Advertisement -

पुलिस ने उक्त मादक पदार्थ को विधिवत जब्त कर लिया। इसके अलावा वाहन से एक रियलमी एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। मामले को लेकर चरही थाना कांड संख्या 103/25, दिनांक 04.11.25 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 317(5)/3(5) बीएनएस एवं धारा 15(सी)/25/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति में बिरेन्द्र सिंह पिता स्व. सिकेन्द्र सिंह निवासी जरवाय तालाब के पास, थाना टाटीबंध, जिला रायपुर छत्तीसगढ शामिल है। बरामद सामान में ट्रेलर गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं. जेएच 02 एएस 2906, लोहे के रॉड के ऊपर छिपाई गई 9 बोरी डोडा छिलका कुल वजन 101.4 किलो, एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद हुए। छापामारी दल में वैद्यनाथ प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़, कुन्दन कान्त विमल थाना प्रभारी चरही, पु.अ.नि. अभय आनंद, पु.अ.नि. ठाकुर दास मांडी, स.अ.नि. संजय कुमार, हवलदार विजय पांडेयज़ आरक्षी 1199 प्रेम कुमार, आरक्षी गुलचन्द्र बेदिया शामिल थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पुलिस ने कहा है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियाँ की जाएँगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *