घाटशिला की जनता बदलाव का निर्णय ले चुकी है — गीता कोड़ा
झारखंड न्यूज़ 24 रिपोर्टर घाटशिला
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मुसाबनी मंडल अंतर्गत सूरदा पंचायत के गुल्फी मैदान में आज भाजपा द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पश्चिम सिंहभूम की पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, देवघर के पूर्व विधायक श्री नारायण दास, एवं भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी (ओबीसी मोर्चा) श्री सुमित कुमार शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कि घाटशिला की जनता अब ठहराव से ऊब चुकी है।
रात में भी यहां के लोग जागकर बदलाव की राह तय कर रहे हैं यह संकल्प है घाटशिला के भविष्य को बदलने का, बाबूलाल सोरेन को विधायक बनाकर कमल खिलाने का। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में सड़क, पानी, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दे आज भी अधूरे हैं। भ्रष्टाचार और प्रशासनिक ठहराव ने पूरे सिस्टम को जकड़ लिया है। भाजपा ही वह पार्टी है जो स्थिर, जवाबदेह और विकासोन्मुख शासन देने में सक्षम है।
गीता कोड़ा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी श्री बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि घाटशिला में विकास की नई रोशनी जल सके। कमल का फूल दबाना केवल एक बटन नहीं यह झारखंड के उज्जवल भविष्य का संकल्प है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीण महिलाएं एवं युवाओं की उत्साही भागीदारी रही। सभा स्थल पर “कमल खिलाओ, विकास लाओ” के नारों से माहौल गूंज उठा।

