Ad image

फतेहपुर प्रखंड में किसानों के लिए मकई व सरसों का बीज उपलब्ध निशुल्क वितरण प्रारंभ

2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

फतेहपुर प्रखंड में किसानों के लिए मकई व सरसों का बीज उपलब्ध निशुल्क वितरण प्रारंभ

झारखंड न्यूज24, फतेहपुर रिपोर्ट – शिरोमणि

फतेहपुर प्रखंड के किसानों के लिए जिला कृषि कार्यालय की ओर से बिरसा फसल विस्तार योजना अन्तर्गत रबी मौसम की फसलों हेतु निःशुल्क बीज उपलब्ध कराया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रखंड को कुल 12.80 क्विंटल मकई (प्रभेद: डीएमआरएच 1308) तथा 5 क्विंटल सरसों (प्रभेद: पीएम 32 सीएस 1) का बीज आवंटित किया गया है।

- Advertisement -

इन बीजों का वितरण किसानों के बीच “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जा रहा है।

जिला कृषि पदाधिकारी लबकुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना है, ताकि वे बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि फतेहपुर प्रखंड के इच्छुक किसान अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंच कर निःशुल्क बीज प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, बीटीएम हिमांशु कुमार दास ने बताया कि सरकार की ओर से यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और फसल उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे समय पर बीज प्राप्त करें ताकि खेतों में बुवाई समय पर पूरी की जा सके।बीज वितरण से क्षेत्र के किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। किसानों का कहना है कि निःशुल्क एवं प्रमाणित बीज मिलने से खेती की लागत मे किसानों को बचत होगी तथा उत्पादन बढ़ने की उम्मीद की जाती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *