स्वर्गीय अनुराग आनंद सिंह उर्फ़ प्यारे सिंह के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर लोगों ने दी श्रद्धांजलि!
झारखंड न्यूज़ 24 पालोजोरी याकुब अंसारी,
पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुंजोड़ा के मुखिया स्वर्गीय अनुराग आनंद सिंह उर्फ़ प्यारे सिंह को भावपूर्वक श्रद्वांजलि सभा पैतृक गांव में मनाई गई। काफी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा उनके संबंधी ओर परिजन शामिल हुए।जानकारी के अनुसार आज ही के दिन 4 नवंबर को कुंजोड़ा पंचायत वासियों के लिए सबसे दुखद दिन था और है, दिनांक 4.11.2023) को आदरणीय स्वर्गीय अनुराग आनंद सिंह उर्फ़ प्यारे सिंह जी का हार्टअटैक के कारण वे पंचायत वासियों को छोड़कर चले गए। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। समर्थको ने जानकारी देते हुए कहा आज अगर वो होता तो पंचायत वासियों को एक अलग ही खुशी मिलती ।
परंतु विधि का विधान को कोई बदल नहीं पाया है जो भी इस दुनिया में आया है उसे जाना पड़ा है, आज मंगलवार को उनके निजी आवास सिमला में स्वर्गीय अनुराग आनंद सिंह उर्फ प्यारे सिंह के धर्मपत्नी बंटी आनंद सिंह ( मुखिया ) एवं पंचायत के कई सदस्यों ने मिलकर द्वीप प्रज्वलित कर पुष्पों का माला पहनाकर भाव पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर नम आंखों से उन्हें तथा उनके आदर्शों को याद करके कुछ मिनटों के लिए मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर भगवान से प्रार्थना किया! कहा भगवान उनके आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें, उनके धर्मपत्नी कुंजोड़ा मुखिया बंटी आनंद सिंह समेत अन्य के आँखे नम दिखें! मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

