हजारी मोड़ के भगवती जागरण में रात भर झूमे श्रद्धालु
झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया।
गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के हजारी ग्राम में मंगलवार की रात्रि छठ पूजा सेवा समिति के सौजन्य से माँ भगवती जागरण का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद आकाश लाल सिंह व हजारी पंचायत के पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह ने संयुक्त रूप से पिता काटकर कार्यक्रम की शुभारंभ किया lइस अवसर पर सिंह ने कहा कि जागरण से मन की शुद्धिकरण के साथ-साथ धर्म के प्रति लोगों को आस्था भी बढ़ती है l
उन्होंने आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी और संस्था के विकास में सहयोग करने की बात कही कार्यक्रम में वंदना म्यूजिकल ग्रुप धनबाद के भगवती जागरण की सांस्कृतिक टीम के द्वारा गणेश वंदना के साथ जागरण की शुरुआत की गई l कार्यक्रम में संस्कृत टीम के कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी जिसमें महिला गायिका कुमारी उर्मी, बॉबी कुमारी एवं गायक सदानंद मुखर्जी , और शुभम कुमार ने रात भर श्रोताओं को झूमने से मजबूर किया कार्यक्रम में गांव के काफी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे l मौके पर विजयनंद प्रसाद ,अनादि प्रसाद, बलराम प्रसाद के अलावा छठ पूजा सेवा समिति के सदस्य गौरव प्रसाद, पुरुषोत्तम प्रसाद, गोपी प्रसाद, अमरदीप प्रसाद ,रुबिन प्रसाद, हर्ष प्रसाद , रवि कुमार, सुबिन प्रसाद, रिंकू, विक्की, प्रशांत, ऋतिक ,गोलू , मनीष , जगन्नाथ आदि शामिल थे l

