विधायक प्रदीप प्रसाद ने बाबूगांव हजारीबाग में झार पाठशाला का किया उद्घाटन
अनुभवी शिक्षकों द्वारा नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार प्रतियोगी कक्षाएँ संचालित की जाएँगी : रोहित कुमार सिंह
हज़ारीबाग
शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल के रूप में बाबूगाँव चौक हज़ारीबाग में झार पाठशाला का भव्य उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रदीप प्रसाद के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह संस्थान झारखंड के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेपीएससी, जेटेट, दरोगा, झारखंड पुलिस, वनरक्षी, उत्पाद सिपाही, कक्षपाल, एसएससी, बैंक, रेलवे, डिफेन्स आदि की तैयारी के लिए समर्पित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि झार पाठशाला शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिससे हज़ारीबाग व आसपास के विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा। संस्थान के निदेशक रोहित कुमार सिंह ने बताया कि यहाँ अनुभवी शिक्षकों द्वारा नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षाएँ संचालित की जाएँगी। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।

