मार्खम कॉलेज में स्टाफ काउंसिल की बैठक संपन्न
हजारीबाग
स्थानीय मार्खम कॉलेज में मंगलवार को प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक सशक्त एवं समन्वित बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रयास को आगे बढ़ाना था। बैठक के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति उसके कर्मठ शिक्षकों और सहयोगी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से ही संभव है। उन्होंने सभी से विद्यार्थी हित को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्य को उत्सव की तरह मनाना चाहिए ताकि विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो। डॉ. रंजीत कुमार ने यह भी कहा कि महाविद्यालय से संबंधित सभी कार्य सुचारू रूप से हो ताकि किसी को अनावश्यक रूप कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में शिक्षकों ने भी महाविद्यालय के विकास हेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कॉलेज परिसर में शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाने, अनुशासन बनाए रखने तथा विद्यार्थियों में सहभागिता की भावना को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
अंत में, प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से कहा कि वे महाविद्यालय की उन्नति के लिए मिलजुलकर कार्य करें। इस बैठक में महाविद्यालय के शिक्षकों में वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव त्रिवेदी, हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार सिंह, भौतिक विभाग के अध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुसुम लकड़ा,भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार दास, प्रो सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी, डॉ विनय कुमार बैठा समेत सभी शिक्षकगण और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

