मलकोको पंचायत में महिला किसानों के बीच रबी फसल का मुफ्त बीज वितरण
बरही
मलकोको पंचायत में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोरिया कर्मा की ओर से महिला किसानों के बीच रबी फसल का मुफ्त बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के नोडल अधिकारी डॉ. कृष्ण प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के तहत पंचायत के पाँच गाँवों की 150 अनुसूचित जाति की महिला किसानों को गेहूँ, चना, सरसों, सब्जी बीज एवं सब्जी किट वितरित किए गए। बीज प्राप्त कर महिलाएँ बेहद उत्साहित नजर आईं और उन्होंने कहा कि समय पर बीज मिलने से खेती में लाभ होगा और उनकी आय में वृद्धि की संभावना बढ़ेगी। इस दौरान आईसीएआर के कर्मियों ने बताया कि लगातार महिला किसानों के बीच उत्तम गुणवत्ता वाले बीजों का वितरण किया जा रहा है ताकि कृषि उत्पादन में सुधार हो सके। वहीं किसान मित्र सुरेंद्र पासवान ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएँ किसानों के हित में हैं, हम उन्हें हर किसान तक पहुँचाने का कार्य निरंतर करते रहेंगे। किसानों को बस ईमानदारी से अपनी खेती पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में महिला किसान रूबी देवी, राधा देवी, पिंकी देवी, बबिता देवी, सोनिया देवी सहित सैकड़ों महिला किसान उपस्थित रहीं।

