डायन प्रथा और अंधविश्वास के खिलाफ बरही में 12 नवम्बर को निकलेगी जागरूकता रैली
प्रशिक्षु आईपीएस ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, आम जनता व सामाजिक कार्यकर्ताओं से जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
बरही
आगामी 12 नवंबर दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के नेतृत्व में बरही में डायन प्रथा एवं अंधविश्वास जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जनजागरूकता रैली और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति कुमारी ने बरही थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, पदमा थाना प्रभारी संचित कुमार, महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप व बरही थाना के एसआई सुमित साव मौजूद थे। प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त अंधविश्वास और डायन प्रथा जैसी कुप्रथाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मानव श्रृंखला के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि किसी भी व्यक्ति को जादू-टोना या डायन बताकर प्रताड़ित करना एक गंभीर कानूनी अपराध है। उन्होंने बताया कि डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 के तहत ऐसे अपराधों के लिए सख्त सजा का प्रावधान है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे समाज में जागरूकता फैलाने में सहयोग करें ताकि ऐसी कुरीतियाँ समाप्त हो सकें। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आईपीएस श्रुति कुमारी ने इंस्पेक्टर बांग्ला, रसोईया धमना टोल प्लाजा और बरही चौक का निरीक्षण किया ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और मानव श्रृंखला निर्माण में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने आम जनता, सामाजिक कार्यकर्ता से भी कार्यक्रम में शामिल होकर अंधविश्वास के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

