व्यावसायिक संगठनों के साथ सदर थाना में विशेष बैठक, शहर की सुरक्षा पर हुई विस्तृत चर्चा
हजारीबाग
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर सदर थाना परिसर में सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार और थाना प्रभारी सुभाष कुमार के नेतृत्व में व्यावसायिक संगठनों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, स्वर्णकार व्यवसाय संघ तथा सब्जी मंडी के व्यावसायिक संघों के प्रतिनिधि मंडल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत व्यापारियों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखने के साथ हुई। पदा धिकारियों ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए व्यापारियों से पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया। सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं। इससे न केवल उनके प्रतिष्ठान की सुरक्षा होगी, बल्कि सड़कों की निगरानी भी सुदृढ़ होगी और किसी भी आपराधिक घटना के बाद अपराधियों की पहचान करने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह पहल हम अपनी नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए कर रहे हैं। यदि हर व्यापारी कैमरा लगवाता है तो अपराध रोकथाम में बड़ा सहयोग मिलेगा। इस पर उपस्थित व्यापारियों ने समर्थन व्यक्त करते हुए सुझाव दिया कि प्रत्येक व्यापारी को व्यक्तिगत रूप से प्रोत्साहित किया जाए। सीसीआर डीएसपी ने इस सुझाव पर सहमति जताते हुए कहा कि सदर थाना प्रभारी सुभाष कुमार और उनकी पूरी टीम इस दिशा में हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि शहर को सुरक्षित, भयमुक्त और चोरी मुक्त बनाना हमारा सर्वोच्च उद्देश्य है। इसके लिए पुलिस और समाज दोनों को मिलकर कार्य करना होगा। बैठक का समापन आपसी सहयोग और समन्वय के साथ शहर में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के संकल्प के साथ हुआ। बैठक में मुख्य रूप से फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष शंभूनाथ चौधरी, सचिव राकेश ठाकुर,संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल, सहसचिव तारीक अहमद रजा, तनवीर सिंह, कोषाध्यक्ष सी ए विनीत अग्रवाल, धनंजय गुप्ता, रितेश खण्डेलवाल, राज वर्मा, सब्जी मंडी व्यवसाय विनोद सिंह, रुद्र राज, बबलू सिंह, सोनू जैन सहित कई लोग मौजूद रहें।

