हनुमान नगर में भवन निर्माण स्थल से लोहे की रॉड और सामान की चोरी
झारखण्ड न्यूज24
टंडवा/चतरा
कुन्दन पासवान
टंडवा थाना अंतर्गत चतरा के हनुमान नगर में एक निर्माणाधीन भवन से लोहे की रॉड और अन्य सामान की चोरी हो गई। इस घटना की जानकारी मनोज कुमार साव ने दी, जिनका भवन निर्माण स्थल पर यह चोरी हुई है।
मनोज कुमार साव ने बताया कि चोरों ने दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। जब सुबह लेबर स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने निर्माण सामग्री गायब होने की जानकारी दी। चोरी गए सामान का अनुमानित मूल्य लगभग 80 हजार रुपये बताया गया।
पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की मांग की
पीड़ित व्यक्ति मनोज कुमार साव ने संबंधित थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ी है, जिससे आम लोग भी चिंतित हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी गए सामान को बरामद कर लिया जाएगा।

