आयुक्त श्री पवन कुमार का बोकारो आगमन, डीसी अजय नाथ झा ने किया आत्मीय स्वागत
पप्पू वर्मा बोकारो
उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग के आयुक्त श्री पवन कुमार के बोकारो आगमन पर जिले के उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आयुक्त महोदय के बोकारो निवास पर पहुंचने पर उपायुक्त ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया और जिले की प्रशासनिक व्यवस्था एवं विकास योजनाओं की प्रगति पर संक्षिप्त चर्चा की।
आयुक्त श्री पवन कुमार के आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा आयुक्त महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिससे पूरे परिसर का वातावरण अनुशासन और सम्मान की भावना से भर गया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहा कि आयुक्त महोदय के मार्गदर्शन में जिले की सभी विकास योजनाओं को और गति मिलेगी तथा प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित की जाएगी।
आयुक्त श्री पवन कुमार ने बोकारो प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि जिले के अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर रहे हैं, जो शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
कार्यक्रम में वरीय प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

