डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में अनुभव आधारित शिक्षा विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार संपन्न
बरही
डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में अनुभव आधारित शिक्षा विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का सफल समापन हुआ। इस सेमिनार का उद्देश्य शिक्षण की पारंपरिक पद्धतियों में नवाचार लाते हुए विद्यार्थियों को सीखने का प्रत्यक्ष और व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना था। समापन सत्र की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार मैढ़ ने की। मुख्य संसाधक के रूप में उपस्थित सयैद मुसत हसन और आलोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अनुभव आधारित शिक्षा को जीवन से जोड़ने का माध्यम है। इससे विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और समस्या समाधान की क्षमता विकसित होती है। सेमिनार में विभिन्न सत्रों के दौरान शिक्षकों ने प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग, फील्ड विज़िट्स, रोल प्ले, विज़ुअल लर्निंग तथा प्रायोगिक क्रियाकलापों पर आधारित शिक्षण विधियों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्राप्त करने के तरीके बताए गए। शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह की शिक्षण पद्धति से वे विषयों को गहराई से समझा पाते हैं। प्राचार्य महोदय ने सभी शिक्षकों और आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य में भी ऐसे उपयोगी शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा जो बच्चों के नैतिक और चारित्रिक विकास के साथ साथ शैक्षणिक संवर्धन में भी सहायक होगा।

