हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 42.5 लाख की अफीम जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
मुकुंदगंज में एनएच-33 पर देर रात छापेमारी, चतरा से ला रहे थे अफीम, हरियाणा में सप्लाई की थी योजना
हजारीबाग
जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र में हज़ारीबाग पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 42.5 लाख रुपये मूल्य की अफीम जब्त की है। इस दौरान चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई शनिवार देर रात पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस के अनुसार, 08 नवंबर की रात लगभग 11:45 बजे सूचना मिली कि मुफसिल थाना क्षेत्र के कत्था फैक्ट्री के पास टोयोटा शोरूम के सामने एनएच-33 स्थित मुकुंदगंज में चार लोग अफीम की बिक्री-खरीद के लिए पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। पुलिस को देखते ही भागने लगे तस्कर टीम के वहां पहुंचते ही चारों व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी में चारों के बैग से अवैध अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चतरा से अफीम लेकर आए थे और ट्रेन से हरियाणा ले जाकर बेचने की योजना थी।गिरफ्तार आरोपी में सचिन कुमार (18 वर्ष) पिता दुर्गानन्द दोंगी, निवासी दारियातु, जिला चतरा, राकेश कुमार मेहता (20 वर्ष) पिता सुरेन्द्र मेहता, निवासी पबरा, थाना कटकमसांडी, हजारीबाग, नन्कु ठाकुर (24 वर्ष), पिता हीरा ठाकुर, निवासी सतीर, जिला चतरा, अनिल दोंगी (45 वर्ष) पिता किशनदयाल दोंगी, निवासी दारियातु, जिला चतरा शामिल है। बरामदगी में अफीम 82 किलोग्राम, बैग 4 पीस, मोबाइल 4 पीस शामिल है। इस मामले में मुफसिल थाना में कांड संख्या 187/25 दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 17(सी), 21(सी) और 29 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।छापामारी दल में अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), हजारीबाग, विद्यावती ओहद्वार, पुलिस निरीक्षक, चुरचू अंचल, रौशन वर्णवाल, थाना प्रभारी, मुफसिल, संजय रतन, सहायक उप निरीक्षक, मुफसिल थाना, तकनीकी शाखा टीम, हजारीबाग समेत सशस्त्र बल, मुफसिल थाना के जवान शामिल थे। अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि नशा तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जिले में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी।

