बरही में पुलिस एकादश की शानदार जीत, सीरीज़ 1-1 की बराबरी, निर्णायक मुकाबले का सभी को इंतज़ार
संवाददाता : बरही
बरही प्रखंड के हरला मैदान में आयोजित रोमांचक क्रिकेट मैच में पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में पुलिस एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार एकादश को पराजित कर सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इस जीत से पुलिस टीम में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया और दर्शकों में भी जोश भर गया। मैच की शुरुआत पुलिस एकादश की बल्लेबाजी से हुई। टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। टीम के कप्तान व थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने अपने दमदार अंदाज में खेलते हुए मात्र कुछ ही गेंदों में सात गगनचुंबी छक्के जड़कर 47 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया और मैच का रुख पुलिस टीम की ओर मोड़ दिया। पुलिस टीम की ओर से राजा कुमार ने भी उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। जवाब में पत्रकार एकादश ने भी संघर्षपूर्ण शुरुआत की, लेकिन पुलिस एकादश के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के आगे टीम 12 ओवरों में केवल 101 रन ही बना सकी। प
रिणामस्वरूप पुलिस एकादश ने 35 रनों के अंतर से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ अब सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है और दोनों टीमों के बीच निर्णायक फाइनल मैच का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। मैच के दौरान मैदान में खेल भावना और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। मौके पर पुलिस एकादश में पुनि सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, एसआई राजबल्लभ कुमार, सौरभ कुमार, रूपलाल यादव, पुलिस कर्मी नीरज कुमार, संजय कुमार, राजा पांडेय, गणेश यादव, दिनेश कुमार, रंजन कुमार, सत्यम कुमार, राहुल कुमार, सकलदेव यादव मौजूद थे। इधर पत्रकार एकादश में दयानंद चौरसिया, राजदेव गुप्ता, अनुज यादव, रितेश कुमार, अनुज सोनी, किशोर राणा, धनंजय कुमार, अजय कुमार, राकेश रौशन, शोएब अख्तर, राहुल राणा, पंचम पांडेय, सिकंदर कुमार, मुन्ना यादव सहित कई खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित थे। सभी ने इस तरह के आयोजन को समाज में भाईचारे और संवाद की मिसाल बताया। बरही क्षेत्र में अब सबकी निगाहें जल्द होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जो इस सीरीज़ का रोमांचक समापन करेगा।

