आंगनबाड़ी केंद्र धनवार में बच्चों के बीच मुखिया ने किया स्वेटर का वितरण
आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों की सुख-सुविधा और विकास हमारी प्राथमिकता है : राजेन्द्र प्रसाद
बरही
बरही प्रखंड के धनवार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 और 2 में सोमवार को बच्चों के बीच स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धनवार मुखिया राजेंद्र प्रसाद एवं सामजिक कार्यकर्ता ममता देवी ने संयुक्त रूप से नन्हें बच्चों को ठंड को देखते हुए स्वेटर का वितरण किया। स्वेटर वितरण के दौरान मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों की सुख-सुविधा और विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमेें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे क्षेत्र के बच्चे स्वस्थ रहें और शिक्षा व पोषण की बेहतर व्यवस्था उन्हें मिले। पंचायत स्तर पर बच्चों के हित में हर संभव सहयोग किया जाएगा। वहीं महिला नेत्री ममता देवी ने कहा कि समाज के सबसे छोटे और महत्वपूर्ण वर्ग यानी बच्चों की देखभाल हम सभी का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को बेहतर माहौल, पोषण और सुविधा मिले, यही हमारा संकल्प है। ठंड के मौसम में स्वेटर से बच्चों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी। स्वेटर पाकर बच्चों ने उत्साह जताया। मौके पर सेविका बेबी देवी, बिलकिस प्रवीण, सहायिका संगीता देवी, राजिया प्रवीण सहित आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे एवं अभिभावक मौजूद थे।

