हजारीबाग सदर अस्पताल में रोटी बैंक की जल्द होगी स्थापना, जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन होगा उपलब्ध
रांची रोटी बैंक के संस्थापक विजय पाठक ने समाजसेवी राकेश गुप्ता को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह् भेंटकर किया आत्मिय स्वागत
सदर अस्पताल में सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों को भोजन की सुविधा मिल सकेगी : राकेश गुप्ता
हजारीबाग
रांची रोटी बैंक के संस्थापक विजय पाठक ने समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह् भेंटकर आत्मिय स्वागत एवं अभिनंदन किया। समाजसेवी राकेश गुप्ता ने आत्मिक स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत होकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान हजारीबाग सदर अस्पताल में जल्द रोटी बैंक की स्थापना को लेकर काफी महत्वपूर्ण चर्चा हुई। जहां सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों को भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। ज्ञात हो कि बीते 6 वर्षों से रांची रिम्स में रोटी बैंक कार्यरत हैं। जहाँ सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों को भोजन निशुल्क उपलब्ध कराने में जुटी रहती है।
500 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन रोटी बैंक के माध्यम से निशुल्क उपलब्ध होता है। रांची रोटी बैंक के सदस्यगणों सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे। राकेश गुप्ता के समाजसेवी कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता ने कहा कि रोटी बैंक जैसा सराहनीय कार्य समाज में मानवता और सेवा की सशक्त मिसाल है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग सदर अस्पताल में भी इसी तरह की व्यवस्था प्रारंभ होने से सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों को भोजन की सुविधा मिल सकेगी। यह एक अत्यंत पुण्य कार्य होगा, जो मानवता की सच्ची सेवा के रूप में समाज को प्रेरित करेगा। मौके पर मुख्य रूप से आयूष पाठक एवं नीरज सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

