बरही में रन फॉर झारखंड 2025 कार्यक्रम कल, झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर उत्साह का माहौल
बरही
झारखंड राज्य के गठन के 25 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य भर में रन फॉर झारखंड 2025 कार्यक्रम का आयोजन 11 नवम्बर को किया जा रहा है। इसी कड़ी में बरही प्रखंड कार्यालय परिसर में भी इस विशेष आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम 11 नवम्बर 2025 की सुबह 8:00 बजे से आरंभ होगा। आयोजन का शुभारंभ बरही चौक से कोबरा बटालियन की दिशा में लगभग 200 मीटर की दौड़ के रूप में किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षित है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद, बरही विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक, जिला परिषद उपाध्यक्ष, सभी जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख, सांसद व विधायक प्रतिनिधि, सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।
बीडीओ बरही द्वारा जारी आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि झारखंड के गौरवशाली 25 वर्ष पूरे होने के इस अवसर पर हम सभी को राज्य की एकता, समृद्धि और गौरव का प्रतीक बनकर इस आयोजन में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। बरही थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम के दौरान बरही चौक से कोबरा बटालियन मार्ग तक यातायात व्यवस्था को नियंत्रित और सुचारू बनाए रखें। रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की एकता, ऊर्जा और विकास के संकल्प को मजबूत करना है। इस अवसर पर युवाओं, सरकारी कर्मचारियों, स्कूली छात्रों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजन पूरे राज्य में एक उत्सव का रूप ले चुका है, और बरही में भी इस अवसर पर जनभागीदारी की व्यापक उम्मीद की जा रही है।

