इंसानियत की मिसाल : पेलावल विकास मंच का 14वां रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए 20 लोगों ने किया रक्तदान, दो-दो भाइयों ने मिलकर रचा अनोखा उदाहरण
हजारीबाग
पेलावल विकास मंच के तत्वावधान में मंच का 14वां रक्तदान शिविर उत्साह और मानवीय संवेदना के साथ संपन्न हुआ। यह शिविर दो चरणों में आयोजित किया गया — पहला चरण सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में और दूसरा चरण शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक एसबीएमसीएच ब्लड बैंक में चला।
पहले चरण के मुख्य अतिथि डॉ. ए.के. मेहता (पीवीएम संरक्षक) और दूसरे चरण के मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर श्रवण कुमार सहाय (पीवीएम संरक्षक) थे। शिविर की शुरुआत स्वदेश टुडे के पत्रकार शमीम अहमद ने रक्तदान करके की, जबकि समापन समाजसेविका एवं नियमित रक्तदात्री रेखा रानी के 23वें रक्तदान के साथ हुआ। विशिष्ट अतिथियों में प्रशांत कुमार वर्मा, सुरजीत नागवाला, धीरज कुमार सिंह, आरक्षी मो. इमरान, एएसआई सुरेंद्र कुमार एवं देवाशीष मोजुमदार उपस्थित रहे। सभी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया और समाजसेवा की इस भावना को सलाम किया। शिविर की सबसे भावुक क्षण तब आया जब थैलेसिमिया पीड़ित बच्ची मानवी कुमारी ने मंच पर आकर एक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि आप लोगों की वजह से ही हम जैसे बच्चों को खून प्राप्त होता है, धन्यवाद। कुल 20 रक्तदाताओं ने थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे संजय राणा, शकील अहमद, मो. परवेज आलम, ऐनुल हक, प्रशांत कुमार वर्मा, मो. अयुब उप मुखिया, पेलावल उत्तरी, विजय राणा, सोहैल अहमद, राजन कुमार, राहुल यादव, फैज अंसारी, देवन ठाकुर, रेयान अहमद, शहादत हुसैन, मो. उर्मान, सिद्धार्थ कुमार राणा, मो. इमरान एवं मो. शादाब जिनका यह 21वां रक्तदान रहा। विशेष बात यह रही कि तीन घरों से दो-दो भाइयों ने एक साथ रक्तदान कर मानवीय एकता की मिसाल कायम की संजय राणा – विजय राणा, शकील अहमद – सोहैल अहमद, मो. उर्मान – मो. इमरान। शिविर में एसबीएमसीएच ब्लड बैंक के राजीव प्रसाद, गोपाल कुमार, सुशील कुमार, अजीत कुमार, करिश्मा कुमारी, संगीता कुमारी, श्रुति कुमारी एवं पूनम कुमारी का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष सह संस्थापक एम. हक भारती, उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर, उप कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा एवं उप सचिव इंजमामुल हक भारती की भूमिका उल्लेखनीय रही। पेलावल विकास मंच ने सभी रक्तदाताओं को दिल की गहराइयों से सलाम करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, यही सच्ची इंसानियत की पहचान है।

