भारथी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के छात्र छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना
मांडर
भारथी काॅलेज आॅफ एजुकेशन, कन्दरी माण्डर के सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राएं आज हटिया रेलवे स्टेशन से शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपाली पराशर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर कॉलेज के व्याख्याता गण ’’श्री मनोज कुमार गुप्ता’’, ’’श्री राकेश कुमार राय’’, ’’श्री विवेक राय जयशवाल’’, ’’श्रीमति रीभा कुमारी’’ एवं ’’श्रीमति अपर्णा कुमारी मिश्रा’’ छात्र-छात्राओं के साथ यात्रा पर शामिल हुए। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि करना एवं शिक्षण के विभिन्न आयामों से उन्हें परिचित कराना है। सभी प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल देखा गया और सभी ने इस भ्रमण को अपने शैक्षणिक जीवन का यादगार अनुभव बताया।

