रन फ़ॉर झारखंड कार्यक्रम का भव्य आयोजन, विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
रामगढ़
मो. शाहीद
पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड राँची के निर्देश के आलोक में उपायुक्त रामगढ़ श्री फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, रामगढ़ के तत्वाधान में मंगलवार को “RUN FOR JHARKHAND” का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल ने किया। दौड़ पटेल चौक रामगढ़ से प्रारंभ होते हुए अनुमंडल कार्यालय,रामगढ़ तक समाप्त हुई।
कार्यक्रम के दौरान सभी को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने सर्वप्रथम सभी को आगामी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहा की जीवन में खेल का अपना एक अलग महत्व होता है। खेल व शारिरिक गतिविधि से न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक विकास भी होता है। मौके पर उन्होंने सभी से नियमित रूप से खेल व शारिरिक गतिविधियों में अपना समय देने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी श्री संतोष भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती कुमारी नीलम अन्य जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में रामगढ़ जिले के विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राएं, डे बोर्डिंग कीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी एवं जिलेवासियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सिद्ध कुमार, द्वितीय स्थान सूरज नायक, तृतीय स्थान आशीष गोरई एवं महिला में प्रथम स्थान श्रद्धा कुमारी, द्वितीय स्थान अंजू कुमारी एवं तृतीय स्थान नंदनी कुमारी ने प्राप्त किया।

