Ad image

सोलर जलमिनार का स्विच खराब होने पर 24 घंटे पानी बहने से किसान के चार बीघा खेत डूबे

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

सोलर जलमिनार का स्विच खराब होने पर 24 घंटे पानी बहने से किसान के चार बीघा खेत डूबे

बहरागोड़ा

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पारुलिया पंचायत के जगन्नाथपुर हनुमान मंदिर के पीछे टोला में सोलर चलित जलमिनार द्वारा 24 घंटे पानी चलते रहने से अमिओ कुमार भद्र का लगभग 4 बीघा पकी हुई धान की खेती में पानी घुस जाने से बर्बाद होने की कगार पर है.किसान अमिओ कुमार भद्र ने कहा की उक्त सोलर जलमिनर का स्विच खराब हो जाने से बिगत कई माह से दिन रात पानी बह रहा है.उसी का पानी पकी हुई धान की खेती में चले जाने से करीब 4 बीघा खेती बर्बाद होने का कगार पर है.धान पक चुकी है अब खेती में पानी आ जाने से धान बर्बाद हो जाएगी.किसान ने ऐ भी कहा की अगर सोलर जल मीनार का स्विच खराब हो गया है तो उसे बंद कर देना चाहिए इस तरह अपने आप पानी बहते रहने से पानी का तो बर्बादी हो ही रहा है उसके बाद पकी हुई धान की खेती में चल जाने से खेत भी बर्बाद हो रहा है. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से उत्तर जालीनगर का स्विच लगाने की मांग किया है.

- Advertisement -

बड़ी मुश्किल से किए हैं धान की खेती :

पीड़ित किसान अमिओ कुमार ने बताया की बड़ी मुश्किल से धान की खेती किया है.धान की खेती में जिस तरह से कीटनाशक तथा स्प्रे करने का खर्चा हुआ है.अगर इस समय सही तरीके से धान नहीं निकला तो सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा.आज और कल के अंदर धान को काट कर घर ले आते लेकिन इस तरह से पकी हुई धान के खेती में पानी जम जाने से भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

करीब 1 फुट तक पानी के साथ कीचड़ भी भरा :

- Advertisement -

पकी हुई धान की खेती में करीब 1 फीट तक पानी भर गया है पानी के साथ कीचड़ भी भरा हुआ है. जब तक पानी नहीं सुखेगा तब तक धान काटना संभव नहीं है. अगर कुछ दिन और देरी हो जाएगा तो धान सड़ कर नीचे गिर जाएगी. उसके बाद धान को उठाना संभव नहीं होगा. किसान अमिओ भद्र ने कहा आंखों के सामने इस तरह का धान की खेती बर्बाद होते देखकर काफी दुख होता है.हालांकि उन्होंने प्रखंड प्रशासन से इस विषय पर मुआवजा देने के लिए मांग किया है.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *