गोमिया प्रखंड के तिलैया गांव में हाथियों ने दो दोस्तों को पटक कर मार डाला
झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया
गोमिया प्रखंड के तिलैया गांव के निवासी 32 वर्षीय प्रकाश महतो और 37 वर्षीय चरकु महतो को हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे अपने चपेट में ले लिया और और पटक कर मार डाला।बताया जाता है कि दोनों दोस्त एक साथ खेले-कूदे, दोनों की एक ही दिन (21 अप्रैल 2019) हुई शादी, और विडंबना देखिए कि दोनों की एक ही दिन हो गई मौत। दोनों दोस्तों को घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रकाश महतो और चरकु महतो सहित अन्य सात-आठ लोग सोमवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे जगेश्वर बिहार रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के समीप बने होटल में खड़े थे, तभी अचानक झुंड में कई हाथी आकर इनलोगों पर हमला कर दिया। भयभीत होकर सभी लोग भागने लगे।
भागने के क्रम में प्रकाश महतो और चरकु महतो हाथियों के घेरे में आ गए। हाथियों ने दोनों को अपने चपेट में लेते हुए पटककर मार डाला। इस घटना में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं सूचना मिलते ही जगेश्वर बिहार थाना पुलिस एवं वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करते हुए दोनों के शव को थाना ले आई। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने घटना का कारण, वन विभाग की लापरवाही को बताया है। ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा के लिए किट मांगा जाता है, परन्तु वन विभाग के द्वारा कभी भी पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध नहीं कराया गया है।
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने सहित क्षेत्र में हाथियों से बचाव के लिए पटाका, डीजल, मशाल,अन्य किट सहित क्षेत्र में हमेशा पेट्रोलिंग करने की मांग की है। हालांकि वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के लिए पच्चीस हजार रुपये एवं सरकारी प्रावधान के तहत चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने की बात कही है। दोनों मृतकों के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। इस घटना के पूर्व एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भी हाथियों की चपेट में आने से बाल बाल बचा।समाचार लिखे जाने तक दर्जनों ग्रामीणों जगेश्वर बिहार थाना में जमा होकर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सहित आश्रित को नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे।

