बिजैया पंचायत में आयोजित सरसों बीज वितरण कार्यक्रम, कई किसान हुए लाभान्वित
बरही
बरही प्रखंड के ग्राम बिजैया स्थित पंचायत भवन में किसानों के बीच सरसों बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान शामिल हुए और रबी फसल की तैयारी को लेकर उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, स्थानीय मुखिया मकीना खातून, मुखिया प्रतिनिधि मंसूर अंसारी, उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा, उपमुखिया सुखदेव यादव, कृषि मित्र नान्हू यादव, सुरेश कुशवाहा, सुनील यादव, पूर्व मुखिया दशरथ यादव, बीटीएम राकेश कुमार एवं एटीएम नीलम सुजाता समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि किशुन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित ऐसे कार्यक्रम किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
सरसों बीज वितरण से ग्रामीण किसानों को रबी सीजन की फसल की बेहतर शुरुआत करने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी। कृषि विभाग की टीम ने मौके पर उपस्थित किसानों को सरसों की उन्नत किस्मों, बीज उपचार, सिंचाई तकनीक एवं फसल सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। साथ ही किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों और कृषि विभाग की टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से क्षेत्र के किसानों को खेती-किसानी के नए अवसर प्राप्त होते हैं और कृषि उत्पादन में वृद्धि होती है।

