सायल कला में निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि ने किया 63 केवीए का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
इचाक
प्रखंड अंतर्गत ग्राम सायल कला के परसा बाबा के समीप 25 केवीए का सिंचाई का ट्रांसफार्मर जल गया था जिसके कारण बरका खुर्द एवं सायल कला के किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सिंचाई करने के लिए किसानों को पानी मशीन का सहारा लेना पड़ रहा था। किसानो की परेशानी को देखते हुए पंसस प्रदीप कुमार मेहता एवं कई ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि ने ट्रांसफार्मर में लोड को देखते हुए 25 केवीए ट्रांसफार्मर की जगह 63 केवीए का ट्रांसफार्मर विभागीय से बात कर दो दिनों में दिलवाने का काम किया। तत्पश्चात आज निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता एवं पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हुए फीता काट कर एवं नारियल तोड़कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन गण्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया। बताते चले की 25 केवीए का ट्रांसफार्मर काफी लोड होने के कारण लोड सहन नहीं कर पा रहा था अब 25 केवीए की जगह 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगने से किसान काफी खुश हुवे। ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। ट्रांसफार्मर उद्घाटन समारोह मे वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद मेहता, जुगल महतो, अशोक पासवान,
विनोद प्रसाद मेहता, लक्ष्मण प्रसाद मेहता, बालेश्वर महतो, करणवीर मेहता, मुकेश कुमार, सूर्य नारायण मेहता, निर्मल प्रसाद मेहता, विनोद मेहता, सुनील कुमार मेहता,प्रिंस कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

