पंचायत भवनों में बायोमेट्रिक सिस्टम हो चालू : मंजीत यादव
बरही
बरही विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता मंजीत यादव ने सभी पंचायत भवनों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अनिवार्य रूप से चालू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पंचायत भवनों में सरकार की ओर से बायोमेट्रिक मशीनें लगाई गई हैं ताकि पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और राजस्व कर्मचारी प्रतिदिन पंचायत भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। मंजीत यादव ने बताया कि इस व्यवस्था का उद्देश्य ग्रामीणों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन, आवास जैसी जरूरी योजनाओं के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर से मुक्ति दिलाना था। लेकिन अधिकांश पंचायत भवनों में लगाए गए डिजिटल सिस्टम अब निष्क्रिय पड़े हैं। कर्मचारी बिना जवाबदेही के कार्य कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को छोटे-छोटे काम के लिए भी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के सरकार आपके द्वार जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की भावना के विपरीत यह स्थिति प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है। करोड़ों रुपये की लागत से लगाए गए इन बायोमेट्रिक सिस्टम की नियमित मॉनिटरिंग और सक्रिय संचालन जरूरी है।मंजीत यादव ने प्रशासन से आग्रह किया कि सभी पंचायतों में लगे बायोमेट्रिक सिस्टम की जांच कर उसे चालू कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए पंचायत स्तर पर ही सुविधा मिल सके और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

