झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के दूसरे दिन बरही प्रखंड में उमड़ा उत्सव का माहौल, 298 लाभुकों ने किया नए आवासों में गृहप्रवेश
संवाददाता : बरही
झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के दूसरे दिन बुधवार को बरही प्रखंड में जश्न और उल्लास का माहौल रहा। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो के नेतृत्व में सभी पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने किया। इस दौरान झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित 298 लाभुकों को उनके नए आवासों में गृहप्रवेश कराया गया। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के चेहरों पर खुशी और गर्व झलक रहा था, जब उन्हें अपने स्वयं के घर की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में बरही प्रखंड के सभी 20 पंचायतों के लाभुकों ने भाग लिया।
इनमें शामिल पंचायतों में बरसोत 15, बसरिया 20, केदारूत 25, बरही पूर्वी 05, बरही पश्चिमी 15, खोडाहार 10, गोरियाकरमा 20, कससो 15, बेंदगी 20, रसोईयाधमना 15, कोनरा 15, कारयातपुर 15, दुलमाहा 15, रानीचूआ 10, मलकोको 15, डपोक 15, विजैया 18, भंडारों 10, कोहलुआकला 15 और धनवार 10 लाभुक शामिल रहे, कुल मिलाकर 298 परिवारों को इस योजना का लाभ मिला। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने कहा कि झारखंड राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक है। सरकार की यह पहल गांव-गांव में खुशहाली लाने और हर जरूरतमंद को अपना घर का सपना साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि यह पहल झारखंड सरकार के उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके तहत हर गरीब परिवार को आवास, स्वच्छता और सम्मानपूर्ण जीवन प्रदान किया जाना लक्ष्य है। कार्यकम में प्रखण्ड समन्वयक आवास कमलेश भारती समेत जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

