गयपहाडी गांव में अनुसूचित जाति के 600 किसानों के बीच रवि फसल के बीज का वितरण किया गया
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। गयपहाड़ी गांव में बरसोती एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कार्यालय के प्रांगण में किसानों के बीच रवि फसल का बीज बांटा गया। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोरिया करमा के द्वारा एफपीओ के माध्यम से गेहूं, सरसों, मसूर, सब्जी किट शत प्रतिशत अनुदान पर किसानों को दिया जा रहा है। मौके पर नोडल पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार, उपमुखिया गुणेश्वर प्रसाद अग्रणी अधिकृत विक्रेता काशीनाथ, एफपीओ के निर्देशक हीरालाल प्रसाद तुलसी प्रसाद, सीईओ सुजीत कुमार ने 600 किसानों के बीच बीज का वितरण किया। डॉ कृष्ण कुमार ने किसानों को प्रशिक्षण देते हुए बताया की बीज अनुसंधान द्वारा प्रमाणित है। इसकी उपज बहुत अच्छी और गुणवत्ता पूर्वक है। जिसको लगाने से तैयार करने की विधि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद गुड़िया देवी, प्रगतिशील किसान सरस्वती देवी, कलावती देवी, रामेश्वर कुमार, आशा देवी रामप्यारी, रोहित पासवान समेत किसान व ग्रामीण उपस्थित थे।

