धनवार पंचायत में मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने आंगनबाड़ी केंद्रों में किया स्वेटर वितरण
पंचायत स्तर पर सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है : राजेन्द्र प्रसाद
बरही
बरही प्रखंड के धनवार पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र लठिया व आंगनबाड़ी केंद्र धनवार-3 में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद व सामाजिक कार्यकर्ता ममता देवी ने किया। मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने बच्चों के बीच स्वेटर वितरित कर कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों को सर्दी-जुकाम से बचाने के लिए इस प्रकार की पहल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ममता देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। ठंड के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना उनके स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जरूरी कदम है। कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों के चेहरों पर स्वेटर मिलने की खुशी झलक रही थी। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ममता देवी, पंसस संतोषी कुमारी, सेविका रेणु देवी, सहायिका पूनम देवी, ममता देवी, यशोदा देवी, गुलाबी देवी, मालो खारुन, लीलावती देवी, रीता देवी, विनय यादव, उमेश यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

