महिला जागरूकता अभियान के तहत सीएम गर्ल्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एवं सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस +2 स्कूल, जामताड़ा में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
जामताड़ा, समीम अंसारी:
महिला जागरूकता अभियान के तहत जामताड़ा महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी के नेतृत्व में सीएम गर्ल्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जामताड़ा तथा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस +2 स्कूल, जामताड़ा में संयुक्त रूप से एक भव्य महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं एवं विद्यार्थियों में महिला सुरक्षा, शिक्षा, आत्मनिर्भरता तथा सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ), एससी/एसटी थाना प्रभारी सुशील टुडू, एएसआई विल्सन कोनगाड़ी, दोनों विद्यालयों के प्राचार्य महोदय, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण के साथ की गई।
अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि
महिला सशक्तिकरण ही समाज के सर्वांगीण विकास की कुंजी है। महिलाओं को शिक्षा, आत्मरक्षा और अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।”
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नाटक, भाषण और गीतों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं समानता का सशक्त संदेश दिया, जिससे उपस्थित जनसमूह प्रभावित हुआ।
अंत में महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, समाज में अपनी भूमिका को मजबूत करने तथा किसी भी अन्याय या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार एवं अतिथियों ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनते हैं, और इन्हें निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए।

