WhatsApp Group Join Now
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस पर समाजसेवी राकेश गुप्ता ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन
अलौकिक नेतृत्व, संघर्ष और बलिदान से नई दिशा दी और स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूत आधार प्रदान किया – राकेश गुप्ता
हजारीबाग
Contents
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती एवं झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा चौक पर समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपने अलौकिक नेतृत्व, संघर्ष और बलिदान से नई दिशा दी और स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूत आधार प्रदान किया। आज का दिन हमें उनकी विचारधारा, साहस और जनसेवा के संकल्प को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम स्थल पर कई लोग एवं युवाओं ने भी उपस्थित होकर धरती आबा को नमन किया और झारखंड राज्य के विकास में सहयोग का संकल्प लिया।

