जिप सदस्य ने किया तालाब जीणोद्धार कार्य का शिलान्यास
झारखंड न्यूज़ 24 देवघर याकुब अंसारी
देवघर जिले से पालोजोरी प्रखंड के भाग संख्या 25 के जिला परिषद सदस्य मिसिल हांसदा ने पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र सिमलगाढा पंचायत ग्राम मुर्गाबनी में तालाब जीणोद्धार कार्य का शिलान्यास श्री मिसिर हसदा ने विधिवत फीता काटकर और शीलापट्ट का अनावरण करके नारियल फोड़ कर किया गया। रविवार दिनांक 16 11 2025 को सुसंपन्न हुआ । जिला परिषद सदस्य ने कहा कि 15वें वित्त आयोग तालाब के जीणोद्धार होने से क्षेत्र की सैकड़ो एकड़ भूमि सिंचित होगी।
इस कार्य का उद्देश्य जल संचयन को बढ़ावा और कृषि संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार तालाब के जीर्णोद्धार के लिए किया गया। तालाब के जीर्णोद्धार और गहरीकरण से किसानों को खेतों में सिंचाई करने में सुविधा होगी।खरीफ फसल के अलावा व्यापक पैमाने पर रबी फसल की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो सकेंगे इस कार्यक्रम के मौके पर काफी लोग मौजूद थे।

