अब झारखंड के स्कूलों में नशा करते पकड़े जाने पर शिक्षक और कर्मियों पर लगेगा जुर्माना
पप्पु वर्मा बोकारो
झारखंड सरकार ने स्कूल परिसरों में नशे की बढ़ती घटनाओं पर सख़्ती दिखाते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, अब किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी विद्यालय में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी या स्टाफ नशा करते पकड़े जाते हैं, तो उन पर तुरंत जुर्माना लगाया जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
सरकार का कहना है कि विद्यालय एक शिक्षण संस्थान है जहाँ बच्चों का भविष्य गढ़ा जाता है, ऐसे स्थान पर नशे जैसे अमर्यादित और अनुशासनहीन व्यवहार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।नए नियमों के प्रमुख प्रावधान: कैंपस के अंदर या ड्यूटी के दौरान नशा करते पकड़े जाने पर जुर्माना।पहली बार पकड़े जाने पर चेतावनी और आर्थिक दंड।
दोबारा पकड़े जाने पर निलंबन या सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई।स्कूल प्रबंधन को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश। छात्रों के बीच नशा मुक्त अभियान और परामर्श शिविरों की शुरुआत।शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन नियमों से स्कूल वातावरण और अधिक सुरक्षित और अनुशासित बनाया जा सकेगा
