पेटरवार गर्ल्स हाई स्कूल में चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम
पप्पू वर्मा कसमार बोकारो
बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पेटरवार में सहयोगिनी संस्था द्वारा सुरक्षित गांव कार्यक्रम के तहत गर्ल्स चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं, शिक्षकों के साथ ही समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई गतिविधियाँ की गईं।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी ने छात्राओं को सचेत करते हुए कहा कि यदि गांव में कोई अनजान व्यक्ति आकर नौकरी का लालच देता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएँ और कॉमिक बुक में दिए गए टोल-फ्री नंबर पर सूचित करें। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है।18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के की शादी होने पर तुरंत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल करें।
सहयोगिनी संस्था के समन्वयक प्रकाश कुमार महतो ने बताया कि सुरक्षित गांव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा या बच्ची तस्करी का शिकार न हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध स्थिति पर तुरंत टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सूचना दें, जिससे आरोपी को पकड़ा जा सके।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राएँ ललिता कुमारी, हिना प्रवीण, खुशनुमा प्रवीण, प्रिया कुमारी, माया कुमारी और आरती कुमारी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल तस्करी रोकथाम का सशक्त संदेश दिया।
स्कूल की शिक्षिका मंजू लकड़ा ने कहा कि पंचायत और गांव स्तर पर लगातार जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता है, ताकि हर परिवार और समुदाय इस गंभीर मुद्दे के प्रति संवेदनशील बने।
सहयोगिनी संस्था की कार्यक्रम समन्वयक कुमारी किरण ने कहा कि मानव तस्करी, बाल विवाह और बाल मजदूरी को रोकने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यदि कोई बच्चा स्कूल छोड़कर होटल, प्रतिष्ठान, खदान, गैरेज या अन्य स्थानों पर मजदूरी करता पाया जाए, तो तुरंत भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल करें।
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षक सूरज कुमार साहू, मंजू लकड़ा, प्रियंका कुमारी, ललिता कुमारी, हिना प्रवीण, खुशनुमा प्रवीण, प्रिया कुमारी, माया कुमारी, आरती कुमारी, आकृति कुमारी, अकांक्षा कुमारी, परी कुमारी, मुस्कान कुमारी, रौनक प्रवीण, साना प्रवीण, रोशनी प्रवीण, सूफियाना परवीन, माहे नूर, सिफत, राहत, शहजादी, खुशी कुमारी, शिखा कुमारी, गीता कुमारी, जुली कुमारी, पायल सिंहा, रानी सेठी सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।

