मार्खम कॉलेज में नशा उन्मूलन और नियंत्रण पर चलाया गया जागरूकता अभियान
हजारीबाग
स्थानीय मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार के निर्देश पर नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी के तहत नशा उन्मूलन और नियंत्रण के लिए विद्यार्थियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने तंबाकू,सिगरेट, शराब, नशीली दवाइयाँ आदि के दुष्प्रभावों को बतलाया।
इस अभियान में कॉलेज की ओर से निबंध और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाषण में विद्यार्थियों ने अपने विचार रखते हुए नशा जैसी गम्भीर सामाजिक बुराई से स्वयं दूर रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर नार्को कोऑर्डिनेटर डॉ. मर्सी अंजना तिर्की ने नशा के दुष्प्रभावों को विस्तार से बताया। कॉलेज की नशा उन्मूलन की नोडल पदाधिकारी प्रो. काजल किरण ने नशा उन्मूलन की व्यापक उपयोगिता पर जोर देते हुए नशा मुक्त समाज बनाने में विद्यार्थियों के योगदान की बात कही।कार्यक्रम को सफल बनाने में नार्को कमेटी के सदस्य प्रो आकांक्षा एक्का, प्रो अंतर गुप्ता, डॉ कल्पना छाया लकड़ा, प्रो अनुभव स्टेफी तिर्की ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थियों में मुख्य रूप से श्रुति कुमारी, मुस्कान कुमारी, सृष्टि कुमारी, अंकिता कुमारी, महक कुमारी, प्रिया कुमारी, निहारिका कुमारी ने मुख्य रूप से भूमिका अदा की। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

