बरकट्ठा उत्तरी पंचायत वासियों के लिए एसआईआर बना सरदर्द. 2003 का वोटर लिस्ट उपलब्ध नही होने से अधिकारी व जनप्रतिनिधि की बढ़ी मुश्किल
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। झारखंड में एसआईआर लागू करने की घोषणा के बाद इसपर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में बीएलओ के माध्यम से घर घर जाकर जानकारी ली जा रही है। वहीं बरकट्ठा उत्तरी पंचायत क्षेत्र के कई बूथों के लोगों के लिए एसआईआर परेशानी का सबब बन गया है। जानकारी हो कि चुनाव आयोग के द्वारा प्राप्त निर्देश पर वर्ष 2003 के मतदाता सूची से इसका डाटा तैयार किया जा रहा है। वहीं बरकट्ठा उत्तरी पंचायत क्षेत्र के पांच बूथ जिसमें 121 से लेकर 125 नंबर तक का वोटर लिस्ट का सरकार के पास कोई रिकार्ड नहीं है और ना ही ऑनलाइन दर्ज है। जिसको लेकर आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत बरकट्ठा अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो ने कहा कि मुझे भी इसकी जानकारी मिली है।
बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के कुछ बूथों का 2003 का वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। इस मामले में वरिय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। वहीं बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा वोटर लिस्ट का जांच कराया जा रहा है। जिसमें 2003 का वोटर लिस्ट उत्तरी पंचायत के कुछ बुथो का बीलओ के पास उपलब्ध नहीं है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है और जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भी परेशान हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग किया कि वैसे बुथ जिनका वोटर लिस्ट 2003 में दर्ज नही है उसे उपलब्ध कराया जाय या इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था किया जाये।

