भगवान महावीर नेत्र अस्पताल के सहयोग से द विश फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क जांच शिविर
पप्पू वर्मा बोकारो
द विश फाउंडेशन ने भगवान महावीर नेत्र अस्पताल के संरक्षण में 19 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची के बिजली घर के समीप मोराबादी के वेंडिंग ज़ोन के समीप निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर खासकर आदिवासी समुदाय के रहिवासियों की आंखों की विस्तृत जांच की गई, जिसमें कई मोतियाबिंद के मरीज पाए गए।
जानकारी देते हुए भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय के संयोजक हरीश दोशी उर्फ राजू भाई ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को आगे की उपचार प्रक्रिया हेतु बूटी मोड़ स्थित भगवान महावीर नेत्र अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, जिसमें लेंस प्रत्यारोपण (इम्प्लांट) भी शामिल है, उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद मरीजों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सुनिश्चित कराने का उनका प्रयास रहेगा
नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम की सफलता में भगवान महावीर नेत्र अस्पताल के अध्यक्ष कमल जैन, समन्वयक हरीश दोशी उर्फ राजू भाई, पौरुष जैन, विजय जैन, रश्मि व् प्रिंस का अहम योगदान रहा। ज्ञात हो कि शिविर में द विश फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष निकिता अग्रवाल, सचिव राखी झा, कोषाध्यक्ष अनीता कुमारी और सदस्य ऋतु पोद्दार ने कार्यक्रम के संचालन और सफल आयोजन में विशेष योगदान दिया।
ज्ञात हो कि, समाज सेवा और जनकल्याण के ऐसे कार्यों में द विश फाउंडेशन का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है, जो लगातार जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

