कोयला खान भविष्य निधि संगठन द्वारा कोलियरी पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र लेकर लगाए गए कैंप,
सीएमपीएफ कमिश्नर ने चितरा कोलियरी के टोटल 37 पेंशन धारकों का सत्यापन कर दिया जीवन प्रमाण पत्र
झारखंड न्यूज़ 24 चितरा याकुब अंसारी,
चितरा कोलियरी में अपने कार्यकाल के बाद सेवानिवृत हुए कोयलाकर्मी एवं देहांत के बाद उनकी विधवा को प्रति महीने जीवन यापन के लिए पेंशन राशि दे रही है। जिसको लेकर बैंक द्वारा जीवित होने का प्रमाण लेकर प्रतिवर्ष जीवन प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए सत्यापन हेतु बुधवार को कैंप लगाकर 19 नवंबर को टोटल 15 पेंशनधारियों को उमंग एप के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बनाया। जबकि बीते 4 नवंबर को 22 पेंशनधारियों के जीवन प्रमाण पत्र बनाए गए थे।
जिसके आलोक में चितरा कोलियरी के पेंशन धारकों को वार्षिक सत्यापन कर जीवन प्रमान पत्र उपलब्ध कराने के लिए सहयोग स्वरूप कोयला खान भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय देवघर द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने हेतु चितरा कोलियरी स्थित एरिया कार्यालय सभागार में मंगलवार को सीएमपीएफ कैंप लगाई गई। जिसके लिए विभाग की ओर से कोयला खान भविष्य निधि कार्यालय देवघर द्वारा डिजिटल लाइफ प्रमाण पत्र बनाने हेतु कैंप में पहुंचे हुए सभी 15 सहित दो कैंपमें टोटल 37 पेंशन धारकों का लाइव प्रमाण पत्र बनाई गई। जिसमें देवघर कार्यालय से सहायक आयुक्त एस एन प्रसाद, अनुभाग प्रभारी अरुण कुमार सिंह,लिपिक सत्य प्रकाश, अरुण सिंह एवं निर्भय कुमार के साथ चितरा कोलियरी सभागार पहुंचे। जहां पर एपीएम टी के मिश्रा, नोडल विनय शर्मा, मनीष कुमार, राजीव कुमार आदि की उपस्थिति में कैंप लगाई गई।
जिसका मंच संचालन कार्यालय के राहुल कुमार चौधरी कर रहे थे।जिसमें उमंग एप के द्वारा सभी पेंशन धारकों का जीवन पत्र प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु सभी कागजात के साथ उपस्थिति एवं आंखों की पहचान लेते हुए उमंग एप के माध्यम से ही फोटो लेकर पेंशन धारकों का सत्यापन करते हुए जीवन प्रमाण पत्र लिया गया। ताकि 1 वर्ष तक निर्वाध रूप से ईसीएल द्वारा नियमावली के साथ निर्गत किए जाने वाली पेंशन की राशि उनके बैंक खाते के माध्यम से जीवन यापन हेतु कोलियरी के सेवानिवृत कोयला कर्मियों व उनकी विधवा को भुगतान होते रहे। जिसको लेकर बुधवार को कोयला खान भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय देवघर द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने हेतु अभियान के तहत 19 नवंबर 2025 को 15 कर्मियों कुछ जीवन प्रमाण पत्र दिया गया।

