WhatsApp Group Join Now
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, बोकारो विधायक श्वेता सिंह की बहन व जमुई विधायक श्रेयसी सिंह सहित 26 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली
पप्पू वर्मा बोकारो
बिहार की राजनीति में एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल द्वारा आयोजित समारोह में उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेकर नई सरकार के गठन की आधिकारिक शुरुआत की।
इस अवसर पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह की छोटी बहन एवं जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने भी शपथ ग्रहण किया। श्रेयसी सिंह सहित कुल 26 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली और नए मंत्रिमंडल को आकार दिया।
शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में राजनीतिक प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और आमंत्रित गणमान्य उपस्थित रहे। नए मंत्रियों को प्रदेश के विकास, सुशासन और जनता के विश्वास को मजबूती देने की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

