पोटका हाता मुख्य सड़क पर धर्मकांटा के सामने भीषण सड़क हादसा, मोटरसाईकिल सवार ने घटना स्थल पर ही दम तोड़
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
पोटका थाना क्षेत्र के हाता-हल्दीपोखर मार्ग पर चांपीडीह स्थित धर्मकांटा के सामने एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ये घटना शाम लगभग चार बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार हाता हल्दीपोखर मुख्य सड़क स्थित चांपीडीह धर्मकांटा के सामने एक विपरीत दिशा से आ रही हाईवा ने मोटरसाइकिल जे एच 05 सी ई 6094 को जोरदार ठोकर मार दी जिससे राजनगर थाना के रूपा नाचना निवासी लक्ष्मण महाकुड की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हाइवा चालक मौके से भागने में सफल हुआ।घटना स्थल पर पोटका एवं कोवाली थाना की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रही थी।खबर लिखे जाने तक पुलिस फरार हाइवा चालक एवं गाड़ी की तब्दीश में जुटी हुई है और जाम को समझाने का प्रयास जारी था।भारी जाम से दोनों तरफ गाड़ी की लंबी कतार लग गई है। मुआवजे की मांग एवं रफ्तार में नियंत्रण आदि को लेकर भीड़ डंटा हुआ था।

