केरेडारी में आपकी योजना,आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्न
केरेडारी सनोज महतो
केरेडारी पंचायत भवन में आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के उद्घाटन केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी,बीडीओ विवेक कुमार,सीओ रामरतन वर्णवाल,जीप सदस्य दक्षिणी क्षेत्र के अनिता सिंह,जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सोनिया देवी ने की जबकि संचालन खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा व पंचायत सेवक रोहित राज ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना,
मैया सम्मान योजना, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु, धोती साड़ी वितरण योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, कृषि विभाग, जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र, राजस्व से संबंधित कार्य, आयुष्मान कार्ड वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का तत्काल निष्पादन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव,मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो,आजसु प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज साहा, नरेश कुमार महतो एवं प्रखण्ड कर्मी व अंचल कर्मी मौजूद थे।

