आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बरही स्वास्थ्य टीम सक्रिय
डपोक और मलकोको पंचायत में सैकड़ों मरीजों की हुई जांच, कई सेवाएँ दी गईं
संवाददाता : बरही
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरही अनुमंडलीय अस्पताल डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी के नेतृत्व ने डपोक और मलकोको पंचायतों में टीम द्वारा विस्तृत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए। दोनों पंचायतों में बड़ी संख्या में लोग जांच और सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने पहुंचे। अनुमंडलीय अस्पताल बरही की टीम ने डपोक पंचायत में कुल 121 मरीजों की जांच की।
जिसमें नेत्र जांच 25, मोतियाबिंद संदिग्ध 5, इनसीडी जांच 65, टीबी जांच 06, सिकल सेल 63 आयुष्मान कार्ड बने 58, मलेरिया जांच 07 हुए। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अंकुर बिहान, दीपक कुमार, सुधांशु शेखर, सलोनी कुमारी, अनीता कुमारी, मृृितुञ्जय चौरसिया, रवि शंकर कुमार, हीरा कुजूर, कुलदीप कुमार सहित पंचायत की सहिया और सहिया साथी मौजूद रहे। वहीं मलकोको पंचायत में कुल 310 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें आयुष्मान कार्ड 74, आबा कार्ड 74, एन जांच 78, सिकल सेल 20, कुष्ठ जांच 09, मलेरिया जांच 20 किए गए। टीम में डॉ. मेराजुल इस्लाम, संतोष कुमार, पूनम गुरूंग, सूरज दास, गीता कुमारी, प्रहलाद कुमार सहित पंचायत की सहिया एवं सहिया साथी उपस्थित रहे।

