धनवार पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन 27 नवंबर को
मुखिया राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ
बरही
बरही प्रखण्ड अंतर्गत धनवार पंचयात के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरियाडीह के प्रांगण में 27 नवंबर दिन गुरुवार को समय 10:30 बजे से 3:30 तक सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार,को लेकर आम जनों के लिए विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शिविर का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र का कोई भी पात्र परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाए। शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित फॉर्म भरने, दस्तावेजों के सत्यापन तथा नए आवेदन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जिन प्रमुख योजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएंगे, उनमें जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, झारखंड, मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और अबुआ आवास योजना शामिल हैं। मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शिविर का मुख्य लक्ष्य ग्रामीणों तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना देरी और परेशानी के पहुँचाना है। उन्होंने सभी पात्र लाभुकों से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में समय पर उपस्थित हों।

