लायंस क्लब ऑफ मधुपुर ने शहर के पाँच प्रवेश मार्गों पर लगाए स्वागत एवं सड़क सुरक्षा बोर्ड
■ शहर में यातायात जागरूकता को मिलेगी नई दिशा : प्रेम पाठक
झारखंड न्यूज़ 24
मधुपुर, देवघर
उमेश चन्द्र मिश्रा
लायंस क्लब ऑफ मधुपुर ने शहर की सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए मधुपुर शहर के पाँच प्रमुख प्रवेश मार्गों पर स्वागत एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता बोर्ड स्थापित किए हैं। ये बोर्ड मधुपुर–गिरिडीह रोड, मधुपुर–देवघर रोड (ला ओपाला फैक्ट्री मार्ग), मधुपुर–सारठ रोड, मधुपुर–सारवां रोड तथा मधुपुर–मार्गोमुंडा रोड पर लगाए गए हैं इन आकर्षक एवं परावर्तक (रिफ्लेक्टर) सामग्री से बने बोर्डों पर सुरक्षित ड्राइविंग, गति सीमा का पालन, सीट बेल्ट एवं हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, नशामुक्त वाहन संचालन तथा यातायात नियमों के पालन जैसे महत्वपूर्ण संदेश प्रदर्शित किए गए हैं, जिन्हें दिन के साथ-साथ रात में भी दूर से स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
क्लब के अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा आज समाज के सामने एक गंभीर चुनौती है और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ मधुपुर हमेशा से जनहित से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहा है और ये बोर्ड इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण पहल है अध्यक्ष पाठक ने आगे कहा कि यदि समाज का प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों का पालन करे, तो अनेक बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से सुरक्षित और अनुशासित यातायात का संकल्प लेने की अपील भी की। इस पहल को सफल बनाने में क्लब सचिव लायन विजय आनंद लच्छीरामका, कोषाध्यक्ष लायन रामानुज मिश्रा, सह-सचिव लायन राजेश तिवारी सहित क्लब के सभी सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा। लायंस क्लब की यह पहल न केवल शहर की छवि को सकारात्मक दिशा देती है, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक वातावरण भी तैयार करती है।

