श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय संविधान दिवस
हमारा संविधान नागरिकों को अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है : स्कूल मैनेजर राकेश कुमार
संवाददाता : बरही
देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह की मॉर्निंग असेंबली के दौरान विद्यार्थियों तथा स्कूल के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के मैनेजर राकेश कुमार ने कहा कि हमारा संविधान हमें वे अधिकार और कर्तव्य प्रदान करता है, जो न केवल देश के विकास में योगदान देते हैं, बल्कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने संविधान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद छात्रों द्वारा संविधान विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने संविधान निर्माण, अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के एक्टिविटी इंचार्ज शुभा पांडेय और अमरजीत कुमार सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

