उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलगांवां में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों ने मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों पर व्यक्त किए विचार
संवाददाता : हज़ारीबाग
उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलगांवां में बुधवार को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर एक छोटे से ज्ञान-आंगन की तरह जगमगाया, जहाँ छात्रों ने संविधान की भावना को आत्मसात किया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो आयुषी वर्मा ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों को भारतीय संविधान की मूल अवधारणा, इसके निर्माण की प्रक्रिया तथा 26 जनवरी 1950 को इसके लागू होने के ऐतिहासिक महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रधान शिक्षक रोहित प्रसाद ने विद्यार्थियों को संविधान, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के विषय में सरल व प्रभावी अंदाज़ में जानकारी दी।
इस अवसर पर एक विशेष लेखन गतिविधि भी कराई गई, जिसमें छात्रों ने संविधान, अपने अधिकारों और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में निभाए जाने वाले कर्तव्यों पर अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी समझ और संवेदनशीलता को शब्दों में ढाला। कार्यक्रम में कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। भाग लेने वालों में नेहा कुमारी, आरती कुमारी, मंजू कुमारी, रोहित कुमार, सोनू कुमार, राजीव कुमार, मोहित कुमार, अंशिका कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरे विद्यालय परिसर में संविधान दिवस को लेकर उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक माहौल देखने को मिला।

