सलैया व गोरहर पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में 672 आवेदन प्राप्त, 573 ऑन स्पॉट निष्पादन
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। सलैया एवं गोरहर पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन हुआ। शुरुआत बीडीओ सह सीओ रोशमा डुंगडुंग, प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद, मुखिया प्रेमिका देवी, पंसस लखन महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, उपाध्यक्ष कुद्दूश अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में कुल 672 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 573 लोगों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।
शिविर में सबसे अधिक आवेदन आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र का 242 और वृद्धा पेंशन के लिए 127 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र के 26, मृत्यु प्रमाण पत्र के 2, नया राशन कार्ड के 34, विधवा पेंशन के एक, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 94 एवं अन्य 143 आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हें मौके पर ही अधिकारियों ने ऑन स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर दिया। इस अवसर पर सीआई सुरेन्द्र पासवान, बीपीओ उज्जवल किशोर, डॉ कार्तिक उरांव, डॉ परिणिता प्रिया, एमओ मिंटू रजक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह बीएओ अशोक ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि छोटन कोल, वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो, प्रधानाध्यापक राकेश बिहारी पांडेय, मुकेश कुमार, राधेश्याम यादव, विनय कुमार भारती, अनुभा रंजन, इम्तियाज अंसारी, अनिमेष सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

