डॉ. भीमराव अम्बेडकर पब्लिक स्कूल मलकोको में मनाई गई बाबा साहेब की पुण्यतिथि
बरही
डॉ. भीम राव अम्बेडकर पब्लिक स्कूल मलकोको में शनिवार को भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि नम आँखों से श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य गुलाब कुमार दास द्वारा बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्य गुलाब कुमार दास ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन पूरे विश्व के लिए शोक का दिन रहा है। इसी दिन महान विभूति बाबा साहब का देहांत हुआ था। उनके निधन की खबर सुनकर कई देशों ने अपना राष्ट्रीय ध्वज झुका दिया था। भारत ने आज ही के दिन अपना अनमोल रत्न खोया, जिसकी कमी कोई पूरी नहीं कर सका।
उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने 32 प्रतिष्ठित डिग्रियां हासिल की थीं और समाज के वंचित लोगों को अधिकार दिलाने में उनका योगदान अतुलनीय रहा। बाबा साहब आज भले हमारे बीच नहीं हैं, पर उनके विचार और सिद्धांत सदैव जीवित रहेंगे। विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार यादव ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे। कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और देश के सबसे अधिक डिग्री प्राप्त करने वाले व्यक्तित्व बने। उन्होंने छात्रों से बाबा साहब के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया। श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के सहायक शिक्षक सूरज दास, दिनेश दास, विवेक कुमार, सकलदेव कुमार यादव, अनिल दास, मनु दास, बबीता कुमारी, नीतू कुमारी, ममता कुमारी, रानी कुमारी समेत सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

