राजभवन /लोक भवन में भारत का भूगोल और पर्यावरण पुस्तक का हुआ विमोचन
शोध व शिक्षा जगत के लिए महत्वपूर्ण योगदान
हजारीबाग
झारखंड राजभवन/लोक भवन रांची में आयोजित एक गरिमामय समारोह में महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने डॉ. गौतम कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक, भूगोल विभाग, के एन बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन गिरिडीह द्वारा लिखित शोधपरक पुस्तक भारत का भूगोल और पर्यावरण एक ज्ञानवर्धक अध्ययन का विमोचन किया। कार्यक्रम में लेखक के साथ उनके पिता वासुदेव शाह गुप्ता, लोजपा झारखंड के प्रदेश महासचिव सह हजारीबाग आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सावंत इंटर कॉलेज के सम्माननीय संस्थापक सचिव श्री रामकिशोर सावंत तथा अधिवक्ता रणधीर कुमार उपस्थित रहे। सभी ने लेखक को इस उपलब्धि पर बधाई दी और इसे शैक्षणिक क्षेत्र के लिए एक सराहनीय योगदान बताया। राज्यपाल महोदय ने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें भारत के भौगोलिक स्वरूप, पर्यावरणीय चुनौतियों, संरक्षण प्रयासों और सतत विकास से जुड़े मुद्दों का विस्तृत एवं शोधपरक विश्लेषण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक विद्यार्थियों, शोधार्थियों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने इस उपलब्धि को गिरिडीह के शैक्षणिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामकिशोर सावंत ने कहा कि डॉ. गौतम कुमार गुप्ता का कार्य भावी पीढ़ी को पर्यावरण और भूगोल की गहन समझ प्रदान करेगा। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। पुस्तक का प्रकाशन ग्रन्थ पब्लिकेशन द्वारा किया गया है।

