ओल्ड जीटी रोड पर ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलटा, चालक घायल
बरही
बरही थाना क्षेत्र के ओल्ड जीटी रोड गया रोड स्थित रेलवे ब्रिज के समीप शनिवार रात लगभग 9 बजे एक ट्रेलर संख्या एनएल 01 के 4681 अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर सड़क के बीचों-बीच उलटकर आवागमन बाधित हो गया। घटना के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने मौके पर पहुँचकर ट्रेलर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई। इसकी जानकारी तत्काल बरही थाना को दी गई। सूचना मिलते ही बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चालक को बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
इसके बाद किरान मशीन की मदद से पलटे हुए ट्रेलर को सड़क किनारे हटाया गया और आवागमन को फिर से सामान्य किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के सामने बने डिवाइडर के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। डिवाइडर की दूरी ब्रिज से मात्र 30 मीटर है और सड़क एक तरफ से ढलान पर होने के कारण रात्रि में नीचे उतरते वाहन चालकों को डिवाइडर दिखाई नहीं देता। लोगों ने बताया कि पहले भी यहाँ सांकेतिक चिन्ह लगाए गए थे, लेकिन वे दुर्घटनाओं को रोक पाने में असफल रहे। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से चिंतित स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि संभावित हादसों को रोकने के लिए कम से कम 50 मीटर डिवाइडर को हटाया जाए, जिससे सड़क सुरक्षित बनाई जा सके।

